Saturday, February 14, 2015

नये जमाने का हास्य ---- गालियाँ , सेक्स और शारिरिक अंगों पर अश्लील टिप्पणी

 क्या नये जमाने का  हास्य बस यही है कि एक खचाखच भरे स्टेडियम में हज़ारों लोगों के सामने गालियाँ , सेक्स और शारिरिक अंगों पर अश्लील टिप्पणी करना ही रह गया है ? लगता तो यही है कि क्योंकि इस #AIB शो के लिए ४ हज़ार की टिकट थी।  सामने की कुर्सीयों पर जो दर्शक बैठे थे वो भी सब उच्च वर्ग थे।  इनमें बॉलीवुड की अभिनेत्रियां , निर्देशक , निर्माता और भी कई जाने माने लोग थे। साथ ही स्टेज पर भी सभी लोग ऐसे थे जिन्हें सभी पहचानते हैं।   

इस तरह के कार्यक्रम अमेरिका में तो खासे लोकप्रिय हैं लेकिन अब इंडिया में भी इस तरह के कार्यक्रमों के दर्शक हैं।  इन कार्यक्रमों का विषय ही यही होता है कि इसमें रोस्टिंग यानि तीखी आलोचना की जाती है वो भी इस तरीके से जिससे दर्शको को बरबस हंसी आ जाती है।  तीखी आलोचना करना अलग बात है और इससे दर्शकों को हंसाना भी , लेकिन बातों को अश्लील तरीके से गालियों के साथ बोलना क्या यह जरूरी है। मुझे नही लगता कि बस यही हास्य है। कुछ समय पहले ऑन  लाइन पर भी अलोक नाथ, निरुपा रॉय, नील नितिन मुकेश, आलिया भट्ट आदि कलाकारों पर जोक्स बने थे लेकिन वो अश्लील नही थे हालाँकि दर्शकों ने उन्हें पसंद भी काफी किया था।

#AIB यानि ऑल इंडिया बक..……के इस नये कार्यक्रम ' द ए आई बी नॉक ऑउट - द रोस्ट ऑफ़ अर्जुन कपूर एंड रनवीर सिंह " से कई लोग नाराज़ हैं. क्योंकि इस कार्यक्रम में बहुत ही भद्दी भाषा का प्रयोग इतने सारे लोगों के सामने किया गया है.

 क्योंकि वैसे तो हम सभी जानते हैं कि आम तौर हमारे भारत देश में गालियाँ देना तो आम बात है , बात -बात में इस तरह की गालियाँ  आपस में दोस्त हँसते हुए देते हैं न कि लड़ाई करते हुए । 

क्या हम इसलिए नाराज़ हैं और उन पर मुकदमा किया है क्योंकि जो बात आपस में ४ - ५ दोस्त के बीच करनी चाहिये वो भरे स्टेडियम के बीच हुई या आज की युवा जनता के बीच (यू ट्यूब ) इसे पसंद किया गया।  वैसे भी तो जिस बात की सबसे ज्यादा आलोचना होती है उससे ही सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिलती है।   



No comments:

Post a Comment