Monday, March 9, 2015

सभी #T V चैनल इस तरह # #NDTV का अनुसरण करें

कल यानि ८ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सारे विश्व में मनाया गया।  इसी अवसर पर #BBC और NDTV के सहयोग से निर्भया पर बनी बहुचर्चित डाक्यूमेंट्री #India's Daughter पर भारत में प्रसारित करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया।  इसी के रोष में #NDTV ने अपने निर्धारित समय पर कल रात यानि 8 मार्च को  एक घंटा  #India's Daughter डाक्यूमेंट्री की तस्वीर दिखाई और कुछ भी कार्यक्रम प्रसारित नहीं किया। 

मैं यह बात नही कर रही कि अपना रोष व्यक्त करने का  #NDTV का यह तरीका अच्छा था या बुरा। लेकिन दर्शक बच गये होंगे करीब एक घंटा बेकार की चर्चा से , जो की हर चैनल पर बेवजह होती है समाचार कब प्रसारित होते हैं नही पता।  हाँ जब देखो #पैनल चर्चा होती है वही बेकार का मुद्दा और  पैनल के वही पुराने अतिथि. 

मेरे ख़्याल से सभी #T V चैनल इस तरह #एन डी टी वी  का अनुसरण करके कुछ -- कुछ घण्टे बारी -- बारी अपने चैनल को आराम दे तो कितना अच्छा है।  दर्शकों को भी कुछ आराम होगा और चैनल वाले भी इस इल्ज़ाम से बच जायेगें की कहाँ से लाये वो नये नये समाचार दर्शकों के लिए.  



Wednesday, March 4, 2015

ये कैसा सम्मान है ?

ये कैसा सम्मान है ? कि बलात्कारी का साक्षात्कार ८ मार्च यानि महिला दिवस के दिन दिखाया जाये। जबकि उसके मन में एक निर्दोष लड़की का  बलात्कार करके और फिर उसे  मारने के बाद कहीं भी किसी तरह का कोई भी पछतावा नहीं , बल्कि वो तो लड़की को ही दोषी कह रहा है. कौन से लड़की अच्छी है ? कौन से बुरी है ?यह बता रहा है  लड़कियों को क्या करना चाहिये , क्या नहीं ? यह वो दोषी निश्चित करेगा जिसने इतना बड़ा कुकृत्य किया। फिर भी उससे हुई बातचीत को टी वी पर दिखाने की क्या वजह ? उसने कौन सा महान काम किया है जिसके लिए उसका  साक्षात्कार किया निर्देशक @Leslee Udwin ने. 

लोग इस डाक्यूमेंट्री के बारे में भी तरह - तरह की बातें कर रहे हैं।  कोई कह रहा है यह पत्रकारिता पर रोक है इस पर रोक लगाना सही नही है। कोई कह रहा है यह डाक्यूमेंट्री भारत की प्रतिष्ठा को आघात पंहुचाने की कोशिश है. इस फिल्म से बलात्कारी की मानसिकता का परिचय मिलता है. कौन से मानसिकता की बात कर रहे हैं लोग ? 

क्या अब भी लोगों को उसकी मानसकिता जानने की जरूरत है ? उसने एक लड़की का बलात्कार किया और उसे मार दिया और फिर भी उसे किसी भी तरह की शर्म नही है उस पर इस तरह का बयान। यह भारत की प्रतिष्ठा पर आघात से ज्यादा महिलाओं के सम्मान पर आघात है.  

महिला दिवस पर बलात्कारी को फांसी पर लटका कर सम्मान दिया जाना चाहिये जिससे अन्य दूसरे बलात्कारियों के मन में भी भय हो और उसे अपने कुकृत्य पर शर्मिन्दा बजाय कुछ भी बोलने में संकोच और शर्म हो।        
#womensday #insultednirbhya #betibachao #BBC