Friday, February 28, 2014

पैसे लेकर हंसने वाले

जितने भी रीयल्टी शो , हास्य शो या किसी भी तरह के शो हों उन सभी  में दर्शक जरुर  होते हैं , जो कि बात - बात पर तालियाँ बजाते है।  खड़े होकर सवाल पूछते हैं और तो और स्टेज पर पहुँच जाते हैं फ़िल्मी कलाकारों के साथ डान्स करने के लिए।  क्या आपको पता है ये  सब कहाँ से आते हैं , क्यों बात - बात पर हंसते हैं ? क्योंकि उन्हें इसके लिए पैसे मिलते हैं।  बाकायदा उनका चुनाव किया जाता है निर्देशक द्वारा और निर्देशक उन्हें सवाल देते हैं और बताते हैं कि कैसे उन्हें ऐसा अभिनय करना जिससे दर्शको हंसी आये।


इन नकली दर्शकों की सप्लाई करने वाले एजेंट होते हैं जो कि टी वी शो और पार्टीयों में भीड़ बढ़ाने के लिए इन्हे भेजते हैं उनसे कमीशन लेकर।  इन नकली दर्शकों में आम तौर  कालेज के छात्र, संघर्ष करते मॉडल और फिल्मो में कैरियर बनाने के लिए आये हुए कलाकार होते हैं।  कार्यक्रमों की मांग के अनुसार एजेंट देसी बिदेशी सभी तरह के दर्शक उपलब्ध करवाते हैं।

इन कार्यक्रमों में खूबसूरत दिखने वाले दर्शकों को कुछ सहूलियत भी मिलती हैं जैसे उन्हें पैसे ज्यादा मिलते हैं साथ में आगे की सीटों में बैठने का मौका मिलता है। कुछ लोग तो इन कार्यक्रमो में नियमित जाते हैं क्योंकि इससे उन्हें पॉकेट मनी तो मिलती है साथ में कुछ नए लोगों के परिचय भी होता है जिसे फ़िल्मी दुनिया की भाषा में लिंक बनाना कहते हैं।

अब  तो आपको समझ में आ गया होगा किसी भी हास्य शो में जोक्स पर आपको हंसी न आये और उसमें बैठे हुए दर्शक जोर - जोर से हँसे तो उन्हें इसके लिए पैसा मिला होगा। इसके अलावा जिन दर्शकों की कपिल अपने प्रोग्राम में धज्जियाँ उड़ाये तो यह भी समझ लीजिये कि उसे उसके लिए ज्यादा कीमत मिली होगी आम दर्शकों के मुकाबले।
हाँ एक बात और भी है कि इन कार्यक्रमों में दर्शक अपनी मर्जी से हंस नही सकते उन्हें निर्देशक के कहने पर तालियां बजाना,  हंसना और शोर करना होता है।


Wednesday, February 12, 2014

सोशल मीडिया पर हास्य या मन की भड़ास

सोशल मीडिया की इन दिनों सबसे ज्यादा पूछ हो रही है।  क्या चुनाव की बाते हों यह फ़िल्म की बाते हों आज कल क्या नेता क्या अभिनेता सभी फेस बुक और ट्विटर पर दिखाई देते हैं।  किसके सबसे कितने लाइक्स और कितने फोलोअर हैं इसका जिक्र होता रहता है, कौन सी राजनितिक पार्टी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा हावी है ? आज यह किसी से भी छुपा नही है।  आम लोगों की तरह अभिनेता भी अपने पल  - पल की ख़बरें और फ़ोटो अपडेट करते रहते  हैं।  

इसी सोशल मीडिया पर जहाँ एक दूसरे की खिंचाई भी हो रही है वहीं  दूसरी इसी पर कुछ हास्य चुटकुले भी लोगों पर बनाये जा रहे हैं इसी वजह से वो लोग भी रातों रात लोकप्रिय हो गये जो कि ज्यादा लोकप्रिय नही थे।  इसी क्रम में सबसे ज्यादा जिन पर जोक्स बने हैं वो हैं सबके बाबू जी यानि आलोक नाथ इनके संस्कारी जोक्स रातों रात वायरल हुए बाबूजी मेम्स के नाम से  वैसे तो आलोक नाथ को सभी दर्शक जानते पहचानते हैं लेकिन इन हास्य चुटकियों की वजह से अलोक नाथ को लगभग हर चैनल पर देखा जा सकता था जितने इंटरव्यू उन्होंने अपनी फ़िल्म या टी वी धारावाहिक के लिए नही दिए होंगे उतने उन्होंने बाबू जी मेम्स के लिए दिए।  इसी तरह नील नितिन मुकेश और पुरानी अभिनेत्री निरुपा रॉय पर भी कई हास्य सोशल मीडिया पर वायरल हुए।  

अब एक नया वायरल पिछले दिनों यू टूयब पर हुआ टाइम्स नाउ के लोकप्रिय प्रस्तुत एंकर अरनब  गोस्वामी को लेकर। चैनल टाइम्स नाउ पर हर रात उनका डेढ घंटे का कार्यक्रम आता है जिसमें  वो किसी भी चर्चित विषय पर बहस करते हैं ।  आज के समय के वो सबसे ज्यादा लोकप्रिय एंकर हैं  और उनका कार्यक्रम भी सबसे ज्यादा टी आर पी वाला कार्यक्रम है।  राहुल गांधी के साथ एक साक्षात्कार के बाद अरनब के बारें में भी जोक्स और विडियो बन चुके हैं। किस तरह से अरनब इस कार्यक्रम में अपनी मनमानी करते हैं और किसी भी अतिथि को बोलने नही देते यह सब दिखाया जा रहा है। 
खैऱ कुछ भी हो सोशल मीडिया का इस तरह उपयोग अच्छा है यह केवल लोगों को हंसाने के लिए है किसी को तकलीफ देने का नही।  लोग भी इन्हें पढ़ कर और देखकर आनंद ले रहे हैं। 


हालांकि रजनीकांत के ऊपर सबसे पहले जोक्स बनने शुरू हुए थे। 

Monday, February 10, 2014

क्या दर्शक यही देखना चाहते हैं ?


आज कल टी वी के हास्य कार्यक्रम हो या हास्य फ़िल्में इन सभी में सेक्स की बातें , अश्लील या द्विअर्थी संवाद होते हैं उनके बिना क्या हास्य की  बातें नही हो सकती। चाहे वो कॉफी विध करन हो, कॉमेडी नाईट विथ कपिल हो या कॉमेडी सर्कस हो। सभी में यही सब होता है क्या वजह है इसकी ? 


कॉमेडी नाईट विध कपिल में तो पुरुष ही महिला के चरित्र अभिनीत करते हैं।  दादी जो शराब के बिना नही रह सकती।  किसी ने अपने घर में ऐसी दादी देखी है क्या ?राजू श्रीवास्तव भी बदसूरत महिला के किरदार  में नज़र आते हैं.  दो महिला अपने ही किरदारों को अभिनीत कर रही हैं लेकिन एक के होंठों की ही मजाक बनाते हैं कपिल और एक हैं उनकी बुआ जिनकी शादी नही हुई हैं जो परेशान हैं अपनी शादी को लेकर जो हर समय लालायित रहती हैं शादी के लिए कोई भी मिल जाये चाहे वो जवान हो या ७० साल का बुजुर्ग

इसी तरह कॉफी विध करन है जिसमें करन भी हमेशा सेक्स और बेड रूम की  बातें करते हैं. अफ़सोस की बात है  कि इन दोनों ही कार्यक्रमों की टी आर पी सबसे ज्यादा  है 
क्या दर्शक यही देखना चाहते हैं ?