Monday, March 9, 2015

सभी #T V चैनल इस तरह # #NDTV का अनुसरण करें

कल यानि ८ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सारे विश्व में मनाया गया।  इसी अवसर पर #BBC और NDTV के सहयोग से निर्भया पर बनी बहुचर्चित डाक्यूमेंट्री #India's Daughter पर भारत में प्रसारित करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया।  इसी के रोष में #NDTV ने अपने निर्धारित समय पर कल रात यानि 8 मार्च को  एक घंटा  #India's Daughter डाक्यूमेंट्री की तस्वीर दिखाई और कुछ भी कार्यक्रम प्रसारित नहीं किया। 

मैं यह बात नही कर रही कि अपना रोष व्यक्त करने का  #NDTV का यह तरीका अच्छा था या बुरा। लेकिन दर्शक बच गये होंगे करीब एक घंटा बेकार की चर्चा से , जो की हर चैनल पर बेवजह होती है समाचार कब प्रसारित होते हैं नही पता।  हाँ जब देखो #पैनल चर्चा होती है वही बेकार का मुद्दा और  पैनल के वही पुराने अतिथि. 

मेरे ख़्याल से सभी #T V चैनल इस तरह #एन डी टी वी  का अनुसरण करके कुछ -- कुछ घण्टे बारी -- बारी अपने चैनल को आराम दे तो कितना अच्छा है।  दर्शकों को भी कुछ आराम होगा और चैनल वाले भी इस इल्ज़ाम से बच जायेगें की कहाँ से लाये वो नये नये समाचार दर्शकों के लिए.  



No comments:

Post a Comment