Wednesday, December 4, 2013

पाकिस्तान में अब हिंदी फ़िल्में नहीं

पिछले दिनों रिलीज़ हुई फ़िल्म "बुलेट राजा " पाकिस्तान में प्रदर्शित नही हो सकी क्योंकि पाकिस्तान कोर्ट ने वहाँ पर भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. अब कोई भी हिंदी फ़िल्म वहाँ के दर्शक नही देख सकेगें। जबकि पाकिस्तान में भारतीय फ़िल्में, गीत - संगीत और टी वी धारावाहिकों की लोकप्रियता हद से ज्यादा है दर्शकों के बीच। पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों में रोक की वजह से वहाँ के दर्शक खुश नही हैं. 
क्यों हमेशा पाकिस्तान ऐसा करता है क्यों हम नहीं पाकिस्तान के कलाकारों को यहाँ आने पर रोक लगाते ? वहाँ के गायक, अभिनेता -- अभिनेत्री यहाँ भारत की फिल्मों में काम कर करके अपनी जिंदगी बसर कर रहे हैं।  
क्या भारत में उनसे बेहतर कलाकार भारतीय फ़िल्म निर्माताओं को नही मिलते ? कभी तो हमें भी पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिये। ठीक है पाकिस्तान के लोगों का इसमें कोई भी दोष नही लेकिन आखिर हैं तो वो फिर भी उसी देश के।  
इसी तरह पिछले दिनों पाकिस्तान को तालिबान ने धमकी दी कि सचिन तेंदुलकर को पाकिस्तान टी वी में न दिखाये। तो क्या पाकिस्तान अब उसकी भी सुनेगा। 
वैसे तो हम सभी जानतें हैं पाकिस्तान का भारत के प्रति क्या रवैया है ?  फिर क्यों हम उसे उसकी औकात नही दिखाते कभी ? 

No comments:

Post a Comment