Thursday, August 29, 2013

नाबालिग


बालिग़ - नाबालिग की  चर्चा आज  आम हो गयी है  जिसे देखो आज वही इस बहस में उलझा  है।  पहले बालिग़ - नाबालिग का जिक्र शादी - विवाह और वोट को लेकर होता था लेकिन आज ख़ास तौर पर इस  शब्द का प्रयोग अपराधियों  के लिए हो रहा है। उन्हें सजा से बचाने  के लिए कभी उनके वकील या  परिवारजन यह कर उसे सज़ा से बचाते हैं कि, "यह नाबालिग है, अभी तो यह  बच्चा है । "

क्या सच में जो अपराधी बलात्कार या हत्या जैसा गंभीर अपराध करते हैं उन्हें नाबालिग कह कर बचाना चाहिए।  जब वो एक लड़की के साथ ऐसा दुष्कर्म करते हैं तब उन्हें अपनी उम्र का पता नही होता कि अभी तो वो बच्चे हैं उन्हें ऐसा करना तो क्या सोचना भी नही चाहिए। 

अगर अपराधी को नाबालिग कह कर  यूं ही बचाते रहे जैसा कि दिल्ली में दिसंबर में हुए जघन्य बलात्कार काण्ड के बाद हो रहा है या मुंबई में जो पिछले दिनों हुआ जिसमें अपराधियों को नाबालिग कहा  जा रहा है।  

अगर नाबालिग होने से उनका अपराध कम हो जाता है तो भविष्य में कहीं ऐसा न हो की अपराधी अपनी जेब में अपना जन्म प्रमाण पत्र रख न चलने लगे और शिकायत करने पर वो उसे दिखा कर अपना बचाव करने लगे।  

No comments:

Post a Comment